Petrol Expire Date- क्या पेट्रोल की भी होती हैं एक्सपायरी डेट, जानिए पूरी डिटेल्स
- byJitendra
- 03 Jan, 2026
दोस्तो आज पानी की तरह पेट्रोल भी हमारे रोजमर्रा की जीवनशैली का हिस्सा बन गया हैं, जिसके बिना आपकी महंगी गाड़ियां नहीं चल सकती है, लेकिन कभी कभी आपके मन में सवाल तो उठता ही होगा ना कि क्या पेट्रोल भी एक्सपायर हो सकता हैं और क्या पुराना पेट्रोल इस्तेमाल करने से असल में आपकी कार के इंजन को नुकसान हो सकता है, तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स

आपको ये बातें जाननी चाहिए:
सीलबंद कंटेनर: सीलबंद कंटेनर में ठीक से स्टोर किया गया पेट्रोल बिना खराब हुए 1 साल तक चल सकता है।
बिना सीलबंद कंटेनर: बिना सील किया गया पेट्रोल लगभग 6 महीने में खराब होना शुरू हो सकता है।

हवा के संपर्क में: खुली हवा में रखा पेट्रोल आमतौर पर 3 से 6 महीने में एक्सपायर हो जाता है।
आपकी कार के टैंक में: गाड़ी में स्टोर किया गया पेट्रोल तेज़ी से खराब हो सकता है, आमतौर पर 1 से 3 महीने में, यह हालात पर निर्भर करता है।






