Jio Recharge – जियो का 949 या 999 के रिचार्ज, कौनसा रहेगा आपके लिए सही

By Jitendra Jangid- दोस्तो दिन प्रतिदिन मोबाइल रिचार्ज की कीमतें बढ़ने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, जिसकी वजह से वो अपने लिए किफायती रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, ऐसे में जियो का 949 रुपये और 999 रुपये के प्लान काफी लोकप्रिय हैं। दोनों ही समान दैनिक लाभ प्रदान करते हैं, लेकिन वैधता और अतिरिक्त सुविधाओं में अंतर है। आइए जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल्स

जियो 949 रुपये का प्लान

डेटा: प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा

कॉल और एसएमएस: अनलिमिटेड कॉल + 100 एसएमएस/दिन

वैधता: 84 दिन

अतिरिक्त लाभ:

मुफ़्त जियो हॉटस्टार

जियो टीवी एक्सेस

जियो क्लाउड स्टोरेज

जियो 999 रुपये का प्लान

डेटा: प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा

कॉल और एसएमएस: अनलिमिटेड कॉल + 100 एसएमएस/दिन

वैधता: 98 दिन

अतिरिक्त लाभ:

50GB क्लाउड स्टोरेज

90 दिनों के लिए मुफ़्त जियो हॉटस्टार (मोबाइल/टीवी)

मुख्य बातें

दोनों प्लान 2GB/दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन प्रदान करते हैं।

999 रुपये वाले प्लान की कीमत थोड़ी ज़्यादा है, लेकिन इसमें 14 दिन की अतिरिक्त वैधता और ज़्यादा क्लाउड स्टोरेज मिलता है।

949 रुपये वाला प्लान सस्ता है और इसमें हॉटस्टार और दूसरे जियो ऐप्स भी मिलते हैं—अगर आपको अतिरिक्त दिनों की ज़रूरत नहीं है तो यह आदर्श है।

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [tv9Hindi]