Google Photos में Locked Folder फीचर का इस्तेमाल कर फोटो और वीडियो कैसे छुपाएं

आज के समय में स्मार्टफोन हमारी निजी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। फोन में मौजूद कई फोटो और वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें हम दूसरों से छुपाकर रखना चाहते हैं। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Google ने Google Photos में Locked Folder फीचर पेश किया है।

यह फीचर यूजर्स को पासवर्ड से सुरक्षित फोल्डर में अपनी निजी फोटो और वीडियो रखने की सुविधा देता है, जिससे वे पूरी तरह से छुपे रहते हैं।

Google Photos Locked Folder क्या है?

Locked Folder Google Photos के अंदर मौजूद एक सुरक्षित जगह है, जहां रखी गई फोटो और वीडियो मुख्य गैलरी में दिखाई नहीं देतीं। इन्हें देखने के लिए फोन का स्क्रीन लॉक जरूरी होता है।

इस फोल्डर में रखी फाइलें:

  • फोटो ग्रिड में नहीं दिखतीं
  • सर्च, एल्बम या मेमोरी में नजर नहीं आतीं
  • किसी अन्य ऐप द्वारा एक्सेस नहीं की जा सकतीं

Locked Folder फीचर किन डिवाइस में उपलब्ध है?

इस फीचर की शुरुआत Pixel 3 और उसके बाद आने वाले Pixel स्मार्टफोन्स के लिए की गई थी। बाद में इसे अन्य Android डिवाइसेज़ और iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराने की घोषणा की गई।

Locked Folder का इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन में Google Photos का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो।


Google Photos में Locked Folder कैसे सेट करें

अगर आपके पास समर्थित डिवाइस है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

स्टेप 1: अपने फोन में Google Photos ऐप खोलें।
स्टेप 2: नीचे दिए गए Library टैब पर जाएं।
स्टेप 3: Utilities विकल्प पर टैप करें और Set up Locked Folder चुनें।
स्टेप 4: Locked Folder से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी, आगे बढ़ने के लिए Set up Locked Folder पर टैप करें।
स्टेप 5: अपने फोन का स्क्रीन लॉक (फिंगरप्रिंट, PIN, पैटर्न या पासवर्ड) सेट करें या कन्फर्म करें।

इसके बाद आप अपनी निजी फोटो और वीडियो को Locked Folder में मूव कर सकते हैं।

जरूरी बात

Locked Folder में रखी गई फाइलें डिवाइस पर ही सेव होती हैं और अपने आप क्लाउड में बैकअप नहीं होतीं। अगर फोन रीसेट हो जाए या ऐप हट जाए, तो ये फाइलें डिलीट हो सकती हैं।

Google Photos का Locked Folder फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी है जो अपनी निजी फोटो और वीडियो को सुरक्षित और छुपाकर रखना चाहते हैं। सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह फीचर आपकी डिजिटल प्राइवेसी को मजबूत बनाता है।