Instagram Story में Customised Link Sticker कैसे जोड़ें

Instagram लगातार अपने Stories फीचर को बेहतर बना रहा है। इसी कड़ी में प्लेटफॉर्म ने Customised Link Sticker फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स अब लिंक स्टिकर के टेक्स्ट और रंग को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं।

पहले Instagram Stories में लिंक जोड़ने की सुविधा केवल वेरिफाइड अकाउंट्स या ज्यादा फॉलोअर्स वाले प्रोफाइल्स तक सीमित थी। बाद में कंपनी ने “Swipe Up” फीचर को हटाकर सभी यूजर्स के लिए Link Sticker लॉन्च किया। अब इसमें कस्टमाइजेशन का विकल्प भी जोड़ दिया गया है।

Customised Link Sticker क्या है?

Customised Link Sticker एक ऐसा स्टिकर है, जिसमें आप किसी वेबसाइट या पेज का लिंक जोड़ सकते हैं और उस पर लिखा टेक्स्ट भी बदल सकते हैं। इससे यूजर “Visit Link” की जगह अपनी जरूरत के अनुसार शब्द लिख सकता है, जैसे “यहां पढ़ें” या “अभी खरीदें”।

साथ ही, स्टिकर का रंग बदलने की सुविधा भी दी गई है, जिससे Story ज्यादा आकर्षक दिखती है।

Instagram ने यह फीचर क्यों शुरू किया?

Instagram चाहता है कि Stories ज्यादा इंटरएक्टिव हों। Swipe Up हटाने के बाद Link Sticker को ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए कस्टम टेक्स्ट और कलर का विकल्प जोड़ा गया। इससे ब्रांड्स और क्रिएटर्स अपने कंटेंट को बेहतर तरीके से प्रमोट कर सकते हैं।


Instagram Story में Customised Link Sticker जोड़ने का तरीका

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप खोलें।
स्टेप 2: ऊपर दिए गए प्लस (+) आइकन पर टैप करें।
स्टेप 3: Story विकल्प चुनें।
स्टेप 4: फोटो या वीडियो कैप्चर करें या गैलरी से चुनें।
स्टेप 5: ऊपर Sticker आइकन पर टैप करें।
स्टेप 6: Link स्टिकर चुनें।
स्टेप 7: जिस URL को जोड़ना है, उसे दर्ज करें।
स्टेप 8: Customise sticker text पर टैप करके मनचाहा टेक्स्ट लिखें।
स्टेप 9: स्टिकर को Story में सही जगह रखें।
स्टेप 10: स्टिकर पर टैप करके उसका रंग बदलें।
स्टेप 11: Story शेयर करें।

ध्यान रखने वाली बातें

  • एक Story में केवल एक ही Link Sticker जोड़ा जा सकता है
  • टेक्स्ट छोटा और साफ रखें
  • स्टिकर ऐसी जगह रखें जहां आसानी से दिखे

 

Instagram का Customised Link Sticker फीचर Stories को ज्यादा प्रोफेशनल और प्रभावी बनाता है। अगर आप अपनी Story के जरिए वेबसाइट या किसी खास पेज पर ट्रैफिक भेजना चाहते हैं, तो यह फीचर आपके लिए बेहद उपयोगी है।