WhatsApp का Call Link फीचर यूजर्स को वॉयस या वीडियो कॉल के लिए एक लिंक बनाने की सुविधा देता है। इस लिंक के जरिए लोग अपनी सुविधा के अनुसार कॉल जॉइन कर सकते हैं। इससे हर व्यक्ति को अलग-अलग कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती।
WhatsApp Call Link बनाने के स्टेप्स
- अपने फोन में WhatsApp ऐप खोलें
- Calls टैब पर जाएं
- फोन आइकन पर टैप करें
- Create new call link चुनें
- Video या Voice call सिलेक्ट करें
- लिंक बनने के बाद आप इसे:
- कॉपी कर सकते हैं
- WhatsApp चैट या ग्रुप में भेज सकते हैं
- किसी और ऐप के जरिए शेयर कर सकते हैं
ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
- कॉल लिंक सिर्फ भरोसेमंद लोगों के साथ ही शेयर करें
- ब्लॉक किए गए लोग कॉल लिंक से जॉइन नहीं कर सकते
- 30 दिन तक इस्तेमाल न होने पर लिंक अपने-आप एक्सपायर हो जाता है
- प्राइवेसी और सिक्योरिटी के कारण WhatsApp लिंक को हटा भी सकता है
कॉल के दौरान किसी को हटाएं या ब्लॉक करें
अगर आप कॉल लिंक के क्रिएटर हैं, तो आप किसी भी व्यक्ति को कॉल से हटा सकते हैं।
स्टेप्स:
- कॉल के दौरान व्यक्ति के नाम पर टैप करके होल्ड करें
- Remove या Remove & block चुनें
WhatsApp Call Links फीचर कॉलिंग को ज्यादा आसान, फ्लेक्सिबल और स्मार्ट बनाता है। चाहे ऑफिस मीटिंग हो, फैमिली कॉल या दोस्तों से बातचीत—यह फीचर सभी के लिए बेहद उपयोगी है। सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह समय बचाने के साथ-साथ बेहतर कनेक्टिविटी भी देता है।






