दोस्तो दुनिया के अनेक मॉ-बाप का सपना होता हैं कि उनके बच्चे को सबसे अच्छी शिक्षा प्राप्त हो, कई लोगों का सपना होता हैं कि उनके बच्चे डॉक्टर बनें, लेकिन मेडिकल की पढ़ाई महंगी हो गई है, जो एक आम इंसान के लिए चुनौती बनी हुई हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि दुनिया में ऐसे भी देश हैं जो बहुत ही सस्ते में MBBS की डिग्री देते हैं, इनमे कजाकिस्तान सबसे पॉपुलर ऑप्शन में से एक है,

कजाकिस्तान में MBBS की पढ़ाई क्यों करें?
पढ़ाई का कम खर्च: कजाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई भारत और कई दूसरे देशों की तुलना में बहुत सस्ती है, जिससे यह मिडिल क्लास परिवारों के स्टूडेंट्स के लिए आसान हो जाता है।
आसान एडमिशन प्रोसेस: किसी मुश्किल एंट्रेंस एग्जाम की ज़रूरत नहीं है। 12वीं क्लास (PCB) में कम से कम 50% मार्क्स वाले स्टूडेंट्स MBBS के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
छोटा कोर्स ड्यूरेशन: कजाकिस्तान में MBBS कोर्स 5 साल का होता है, जिससे स्टूडेंट्स अपना मेडिकल करियर जल्दी शुरू कर पाते हैं।

विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज़: कजाकिस्तान की मेडिकल यूनिवर्सिटीज़ WHO और NMC से मान्यता प्राप्त हैं, जिससे डिग्री की इंटरनेशनल विश्वसनीयता पक्की होती है।
भारत में प्रैक्टिस करने का मौका: कजाकिस्तान से MBBS पूरा करने के बाद, स्टूडेंट्स ज़रूरी स्क्रीनिंग एग्जाम देने और भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए एलिजिबल होते हैं।
अच्छी मेडिकल सुविधाएँ: यूनिवर्सिटीज़ मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुभवी फैकल्टी और प्रैक्टिकल क्लिनिकल एक्सपोज़र देती हैं।




