Tech Tips: स्मार्टफोन की ये हिडन सेटिंग यूजर्स के लिए बनेगी वरदान, आपको भी जरूर जाननी चाहिए
- byVarsha
- 15 Jul, 2025

PC: navarashtra
कैमरे से लेकर नोटिफिकेशन तक, आपके स्मार्टफोन में हर काम के लिए अलग-अलग सेटिंग्स होती हैं। इन सबके साथ ही, आपके स्मार्टफोन में कुछ छिपी हुई सेटिंग्स भी होती हैं, जिनके बारे में बहुत से यूजर्स को जानकारी नहीं होती। अब हम आपको स्मार्टफोन में मौजूद कुछ ऐसी ही हिडन सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ये आपके स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के अनुभव को पूरी तरह से बदल देंगी।
चाहे अपने स्मार्टफोन में ऑडियो, वीडियो और अपनी ज़रूरी फाइलों को सुरक्षित रखना हो या फिर बेवजह के विज्ञापनों से छुटकारा पाना हो, आपके स्मार्टफोन में अलग-अलग सेटिंग्स दी होती हैं। हालाँकि, 90 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर्स को इन सेटिंग्स के बारे में जानकारी नहीं होती। इसीलिए आज हम आपको स्मार्टफोन में मौजूद कुछ ऐसी ही सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको ऐसी ही तीन छिपी हुई सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके स्मार्टफोन यूजर्स और भी स्मार्ट बन सकते हैं।
फोन चोरी होने के बाद भी सुरक्षित रहेगा डेटा
Google ने आपके निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए स्मार्टफोन में कई सुरक्षा सुविधाएँ दी हैं। इन सेटिंग्स को इनेबल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी लास्ट डिवाइस प्रोटेक्शन थेफ्ट प्रोटेक्शन पर टैप करें। इसमें पहला फ़ीचर है 'थेफ़्ट डिटेक्शन लॉक', यानी अगर स्क्रीन पर पता चलता है कि किसी ने आपका फ़ोन चुरा लिया है, तो फ़ोन अपने आप लॉक हो जाएगा। इससे कोई भी स्मार्टफ़ोन में मौजूद आपके निजी डेटा तक नहीं पहुँच पाएगा।
इसके अलावा, एंड्रॉइड में एक नया ऑफलाइन डिवाइस लॉक फ़ीचर भी दिया गया है। इसमें सबसे ख़ास फ़ीचर है- 'रिमोट लॉक'। अगर आपके स्मार्टफ़ोन में यह फ़ीचर इनेबल है, तो आप लैपटॉप जैसे किसी दूसरे डिवाइस (जिसमें आपका गूगल अकाउंट लॉग इन है) से फ़ोन को लॉक कर सकते हैं।
अनावश्यक विज्ञापनों से छुटकारा
अगर आप गूगल सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी सर्च हिस्ट्री के आधार पर विज्ञापन दिखाई देते हैं। कई बार बारिश में अनावश्यक विज्ञापन आते रहते हैं। हम इन विज्ञापनों से तंग आ जाते हैं। हालाँकि, इन विज्ञापनों को बंद करना संभव नहीं है। लेकिन हम इन विज्ञापनों को बदल सकते हैं। हर गूगल अकाउंट की एक विशिष्ट विज्ञापन आईडी होती है, जो आपकी गतिविधियों पर नज़र रखती है। अगर आप अपना डेटा शेयर नहीं करना चाहते, तो आप इस आईडी को डिलीट कर सकते हैं, जिससे नए विज्ञापन शुरू हो जाएँगे। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर गूगल ऑल सर्विसेज़ ऐड्स पर क्लिक करें। इसके बाद, डिलीट एडवरटाइजिंग आईडी का विकल्प चुनें। जिससे आपकी आईडी रीसेट हो जाएगी।
लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन
आप लॉक स्क्रीन पर ओटीपी, बैंक मैसेज या व्हाट्सएप नोटिफिकेशन देख सकते हैं। अक्सर इनमें महत्वपूर्ण और संवेदनशील जानकारी होती है। हालाँकि, हर बार नोटिफिकेशन के लिए फ़ोन को अनलॉक करना संभव नहीं है। ऐसे में आप ज़रूरी कंटेंट को छिपाने के लिए फ़ोन में कुछ आसान सेटिंग्स कर सकते हैं। इसके बाद, लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आने पर सिर्फ़ ऐप आइकन ही दिखाई देगा। इसके लिए आपको सेटिंग्स, नोटिफिकेशन लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन में जाकर 'हाइड कंटेंट' पर क्लिक करना होगा।