Sports News-  टेस्ट क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, जानिए इनके बारे में

दोस्तो टेस्ट फॉर्मेट क्रिकेट का सबसे पुराना और लोकप्रिय फॉर्मेट हैं, जिसमें खिलाड़ियों के कौशल के साथ धैर्य का भी टेस्ट होता हैं, इस फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों ने असाधारण निरंतरता और कौशल के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है। इनमें से कुछ ने टेस्ट इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में- 

1. सचिन तेंदुलकर - 15,921 रन

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 15,921 रन बनाए, जिससे वह सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। 

2. जो रूट - 13,543 रन

इंग्लैंड के आधुनिक समय के महान खिलाड़ी जो रूट 158 टेस्ट मैचों की 288 पारियों में 13,543 रनों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। 

3. रिकी पोंटिंग - 13,378 रन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 168 टेस्ट मैचों की 287 पारियों में 13,378 रन बनाए हैं। 

4. जैक्स कैलिस - 13,289 रन

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 166 मैचों की 280 पारियों में 13,289 रन बनाए हैं। 

5. राहुल द्रविड़ - 13,288 रन

"द वॉल" के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 13,288 रन बनाए हैं और अपने धैर्य, तकनीक और शांत स्वभाव के लिए अपार सम्मान अर्जित किया है।

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [hindustantlivehindi]