ब्लू, ब्लैक, ग्रीन और वाइट, आखिर अलग अलग रंग के क्यों होते हैं पानी के बोतल के ढक्कन, होता है ये खास मतलब
- byVarsha
- 19 Mar, 2025

PC: HerZindagi
हमें जब भी प्यास लगती है तो कई बार हम बाहर से पानी की बोतल खरीद कर पानी पीते हैं। आपने एक बात नोटिस की होगी कि बाजार में मिलने वाली पानी की बोतलों के ढक्कन का रंग अलग-अलग होता है।
ये ढक्क्न आम तौर पर चार रंग के होते हैं। इन ढक्कनों का रंग सफेद, काला, नीला और हरा होता है। भारत के सबसे प्रमुख ड्रिंकिंग वाटर ब्रांड का कलर हरा ही है। तो आइए जानते हैं कि इन अलग अलग ढक्कनों का क्या मतलब होता है?
काले रंग के ढक्कन वाली बोतल का मतलब है कि ये पानी एल्कलाइन है। एल्कलाइन वॉटर का पीएच स्तर 8 से 9.5 के बीच होता है। जिस पानी की बोतल का रंग काला होता है उस बोतल में कैल्शियम, मैग्नीशियम, और पोटैशियम जैसे मिनरल्स मौजूद होते हैं। ये पानी शरीर के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है।
सफेद रंग का ढक्कन वाली बोतल का मतलब ये है कि ये पानी प्रोसेस्ड है। वहीं हरे रंग के ढक्कन का मतलब है कि इस पानी में फ्लेवर मिलाया गया है.
नीले रंग का ढक्कन– इसका मतलब है कि पानी को झरने से जमा किया गया है।