लॉकडाउन काफी सस्ता में मिल रहा है विवो का ये स्मार्टफोन, खरीदने में न करे देर
विवो के इस स्मार्टफोन की कीमत में भारी गिरावट मिल रहा है सिर्फ 6,990 रुपए में, अब आप सोच रहे होंगे आखिर इतना सस्ता में विवो का कौन सा फ़ोन मिल रहा है, हम विवो के जिस मॉडल की बात कर रहा हु उसका नाम विवो Y91i है, ये फ़ोन आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.22 की HD डिस्प्ले मिलेगी और इसके साथ आपको हेलिओ p22 का प्रोसेसर भी है | मित्रो इसमें 13 मेगापिक्सल का पीछे वाला केमरा और आगे वाला 5 मेगापिक्सल का आएगा |
वीवो Y91i और रेडमी Y3 में दोनों में ही एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। प्रोसेसर के मामले में भी रेडमी Y3 आगे है इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है जो वीवो के स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर की तुलना में दमदार है।
अगर आप सस्ता में अपने लिए फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो ये आपके लिए बेस्ट फ़ोन है, इस फ़ोन की कैमरा क्वालिटी काफी बेहतर है साथ फीचर की बात करे तो फ़ोन बहुत ही लाजबाब है। वीवो Y91i में 6.22 इंच का तो रेडमी Y3 में 6.26 इंच का डिस्प्ले मिलता है। जो 1520x720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। वीवो Y91i में 4030 एमएएच बैटरी मिल जाती है।