फ़ोन तो लॉन्च होते ही रहते है लेकिन कौन सा फ़ोन बेहतर है इसका पता लगाना थोड़ा मुश्किल काम है, जैसा कि आप जानते ही होंगे पिछले काफी समय से OnePlus 8 सीरीज का इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस सैमसंग के सबसे महंगी गैलेक्सी S20 अल्ट्रा से भी बेहतरीन बताया जा रहा है।

दरअसल, यह दोनों स्मार्टफोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिनमें सबसे पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर देखने का मिलता है। हाल ही में शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 8 प्रो का परफॉर्मेंस स्कोर सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन से ज्यादा आया है। इसका सीधा मतलब ये होता है कि वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन ज्यादा अच्छा है।

अगर फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो लीक्ड गीकबेंच रिजल्ट्स की मानें तो एक नए वनप्लस स्मार्टफोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 906 पॉइंट्स स्कोर किए। वहीं, मल्टी कोर टेस्ट में इस डिवाइस ने 3,398 पॉइंट्स स्कोर किए। इसकी तुलना में Galaxy S20 Ultra का सिंगल कोर स्कोर 805 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट स्कोर 3,076 पॉइंट्स है।

आपको बताना चाहेंगे इस बार वनप्लस के स्मार्टफोन काफी रोचक होने वाले हैं खासतौर पर कैमरा डिपार्टमेंट में कंपनी ने कमर कस ली है। OnePlus 8 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (48MP+48MP+8MP+5MP) दिया जा सकता है। OnePlus 8 Pro में सेल्फी के लिए ड्यूल होल-पंच फ्रंट कैमरा (16MP और डेप्थ सेंसर) और 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है। सामने आया है कि OnePlus 8 Pro में पिछले डिवाइस के मुकाबले नीचे पतली चिन और कम चौड़े बेजल्स देखने को मिल सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 4,510mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ देखने को मिल सकती है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज दिया जा सकता है।


Related News