लॉकडाउन में रिकॉर्ड तोड़ बिकेगा Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन, कीमत मात्र 8,999
सस्ता में स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका Moto G8 Power Lite को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसकी बिक्री इस महीने की आखिरी में शुरू की जाएगी, Moto G8 Power Lite को सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है.,कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी है, इसकी बिक्री 29 मई को दोपहर 12 बजे से होगी। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Moto G8 Power Lite के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16MP का है. इसके अलावा इसमें 2MP मैक्रो कैमरा 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. Moto G8 Power Lite की इंटरनल मेमोरी 64GB की है और इसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.