अगर 10 हजार से कम है आपका बजट, तो लीजिए रियलमी का यह शानदार स्मार्टफोन
हर दिन स्मार्टफ़ोन तो बहुत लॉन्च होते है लेकिन लेकिन बात जब बजट की होती है तो उस मामले में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी नंबर 1 है आपको बता दे अगर आपको बजट में फ़ोन लेना है तो आप स्मार्टफोन रियलमी U1 ले सकते है रियलमी U1 के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 9249 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।
रियलमी U1 फोन में 6.3-inch की LCD display दी गयी है जो Full HD+ resolution के साथ आती है.इस फोन में MediaTek Helio P70 octa core प्रोसेसर दिया गया है जो की Android 8.1 Oreo पर काम करता है।
रियल मी के इस फोन में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रीयर कैमरा दिया गया है वही सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की पिक्चर क्वालिटी बहुत शानदार है। फोन में 3500 एमएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और फोन को लंबे समय तक बैकअप देती है।