कोरोना की वजह से Oppo के इस फ़ोन पर मिल रहा है बम्पर कैशबैक
सरकार द्वारा लॉकडाउन 3.0 में थोड़ी ढील दिए जाने के बाद ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन्स की ऑनलाइन सेल शुरू कर दी थी, इसी के साथ कंपनी ने Oppo A5 2020, Oppo F15 और Oppo Reno 3 Pro जैसे स्मार्टफोन्स पर 2,599 रुपये तक कैशबैक और टेलीकॉम ऑफर्स भी देना शुरू किया है। Oppo A5 2020 के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपये और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है. वहीं, Oppo A31 की शुरुआती कीमत 12,490 रुपये है।
अब Oppo A9 2020, Oppo F15, Oppo Reno 2F, Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 3 Pro की बात करें तो इनके साथ 180 दिनों तक वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेमेंट वॉरंटी दी जाएगी और 249 रुपये और 349 रुपये वाले प्लान पर एयरटेल डबल डेटा ऑफर भी दिया जाएगा, इन सारे ओप्पो फोन्स पर बैंक ऑफ बड़ौदा या फेडरल बैंक की ओर से 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर किया जाएगा।
ग्राहक इन सारे ऑफर्स को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, अगर आप अपने लिए फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो ये फ़ोन ख़रीदे , कम कीमत में ये बहुत ही शानदार फ़ोन है।